नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसी कई खूबसूरत एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर को ही अपना जीवन-साथी बना लिया, जिसमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ… जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. वहीं, कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जिन्हें हीरो से नहीं किसी और से प्यार हुआ, और उन्हें ही अपना लाइफ पार्टनर बनाया. इस वजह से उन सबके हस्बैंड भी ऐसे हैं, जिनकी जोड़ियां मेल नहीं खाती, लेकिन वे सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं, और सुखद भरे पल जी रहे हैं, हालांकि आज हम जिन-जिन जोड़ियों की बात करने जा रहे हैं, उनमें से दो के बीच डिवोर्स हो चुका है.