Athiya Shetty and KL Rahul Now Married: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटी एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. केएल राहुल और अथिया अब पति-पत्नी हैं. कपल की शादी की तस्वीरें अभी आना बाकी हैं. इस बीच सुनील शेट्टी ने मीडिया के सामने आकर ‘ऑफिशियली ससुर बनने’ का ऐलान किया है.

आपको बता दें कि आज यानी 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में आथिया शेट्टी ने केएल राहुल के संग सात फेरे लीं. इस जोड़ी ने कई सालों तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था. कपल की शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चला. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत समारोह से हुई और फिर हल्दी, मेहंदी और शादी हुई.

Tags: Athiya shetty, Entertainment news., KL Rahul, Suniel Shetty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *