मुंबईः ‘नागिन’ (Naagin) सीरीज में शेषा की भूमिका निभा रहीं अदा खान (Adaa Khan) ने कहा कि हर साल शेषा के रूप में उनका लुक बदलता है और वह इसका हिस्सा बनना पसंद करती हैं. उन्होंने साझा किया: हर सीजन में वे (मेकर्स) लुक बदलते हैं. यह वैसा नहीं है. हमेशा अलग आउटफिट, अलग मेकअप, अलग बाल, सब कुछ अलग होता है और सभी फैन्स को इंतजार रहता है कि अगर शेषा आती हैं तो इस बार उनका लुक कैसा होगा? और वे हर चीज को ऑब्जर्व करते हैं, जूलरी से लेकर कपड़े तक, मेकअप और बाकी सब कुछ. इसलिए सभी वास्तव में खुश हैं कि इस बार शेषा पॉजिटिव रूप से वापस आई हैं. लोग हमारी केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हैं और इसकी तुलना मौनी रॉय से भी कर रहे हैं.

अदा को अक्सर ‘अमृत मंथन’, ‘नागिन’, ‘विष या अमृत: सितारा’ में उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है. 2020 में उन्होंने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी हिस्सा लिया था.

उन्होंने आगे कहा: जब भी वे मुझे किसी भी सीजन के लिए बुलाते हैं तो मुझे हमेशा खुशी होती है. ऐसा लगता है कि जैसे घर वापस आ गई हूं. मैं पहले सीजन का हिस्सा थी और यह मेरे साथ शुरू हुआ. इसलिए, जब मैं इसके किसी भी सीजन में आती हूं, तो मुझे मजा आता है. मुझे शेषा का किरदार निभाने में मजा आता है और मुझे यकीन है कि दर्शक भी शेषा को देखना पसंद करेंगे.

Tags: Entertainment, Naagin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *