Modinagar। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी में पांचवें गुरु श्रीअर्जन देव महाराज की शहीदी को समर्पित गुरुद्वारा साहब में अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया व स्त्री सत्संग के द्वारा 40 दिनों से चल रहे सुखमणि साहिब पाठों की लड़ी का भोग डाला गया।
कार्यक्रम में गुरु घर के ग्रंथि साहब अमरजीत सिंह व प्रधान बलविंदर सिंह अरोड़ा द्वारा साहिब गुरु अर्जन देव की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। उसके उपरांत छबील व काले चने के प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्यार से गुरु घर का प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार की सेवा में स्त्री सत्संग से राज माता, बलदेव कौर, जत्थेदार जितेन्दर कौर सचदेवा, कवल्जीत कौर, रन्जीत कौर, हरिनदर कौर, गुरविंदर कौर, सरब्जीत कौर, तरन्जीत कौर, हर्बीर कौर, मन्जीत कौर, रमन्जीत कौर, बल्जिन्देर कौर, मन्दीप कौर, नवनीत कौर, हरगुन कौर, बाणी कौर आदि उपस्थित रहें।