Modinagar शनिवार रात तेज रफ्तार वाहन ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथियों की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा के रोहतक के किलोई निवासी पुष्पेन्द्र (37) पुत्र रणधीर सिंह एचआईडीसी में इंजीनियर पद पर कार्यरत थे। उनके साथ रोहतक के बसंत विहार निवासी जूनियर इंजीनियर दीपक हुड्डा (29) भी थे। शुक्रवार रात पुष्पेन्द्र और दीपक हुड्डा सहकर्मी उदय और लोकेश के साथ कार से आफिस के कार्य के लिए रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे। सभी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से होते हुए गंगनहर पटरी के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे। शनिवार रात गांव पैंगा के सामने किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। किसी राहगीर ने इसकी सूचना निवाड़ी पुलिस को दी। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। अस्पताल में पुष्पेन्द्र व दीपक हुड्डा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि हालात गंभीर होने पर उदय व लोकेश को मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *