Modinagar | शत्रु संपत्ति प्रकरण क्रमिक अनशन और धरने के 14 वें दिन एडीएम ऋतु सुहास, एसडीएम, मोदीनगर तहसीलदार मोदीनगर धरना स्थल पर पहुंचे। आंदोलन की अगुवाई कर रहें हैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर ने उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा वह अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा धरने को संबोधित करते हुए एडीएम ने बताया कि आपके पक्ष को सुने बिना शत्रु संपत्ति घोषित हो गई थी। जांच के दौरान हमें मेरठ और गाजियाबाद के रिकॉर्ड रूम से कुछ डाक्यूमेंट्स प्राप्त हुए हैं जिनके आधार पर हमने अपनी रिपोर्ट बनाकर 21 तारीख को गृह मंत्रालय के कस्टोडियन कोर्ट में जमा करा दी है उन्होंने आष्वस्त किया कि रिपोर्ट के अनुसार किसी का भी अहित नहीं होगा और उन्होंने अनशन वह आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया। डॉ बबली गुर्जर ने कहा कि अगर हमारे साथ अन्याय हुआ तो हम दोबारा सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे उसके उपरांत एडीएम एसडीएम और तहसीलदार ने अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। 14 वें दिन के प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहंे राम दत्त शर्मा जी ने लगातार 14 दिन से चल रहें क्रमिक अनशन व धरने को स्थगित करने की घोषणा की 14 वें दिन का संचालन राहुल गुर्जर व नवीन जैन ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बबली गुर्जर, डॉ पूनम गर्ग, अजय महेष्वरी, सुनील भार्गव, मुकेश गुप्ता, देवी शरण शर्मा, आशीष गुर्जर, नीरज प्रजापति, सुंदर गुर्जर, नवाब प्रधान, रामपाल जाटव, राजू,नवाब अली, चमन नेता, एमपी सिंह, सोनू गुर्जर, नितिन शर्मा, सुमित वर्मा, विपिन वत्स, कमल जाटव, सतवीर प्रजापति, विक्रम सोनी, मुकेश गर्ग, जितेश कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।