Modinagar। शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर मंगलवार को चैथे दिन भी तहसील परिसर में पीड़ितों का धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रकम प्रधान व संचालन पिंकल गुर्जर ने किया।
मंगलवार को भी प्रत्येक दिन की भांति 5 प्रदर्शनकारी प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, रणबीर, भीम सिंह, महेंद्र सिंह अनशन स्थल पर क्रमिक अनशन पर रहें। देशभक्ति के गीतों के बीच जमकर नारेबाजी हुई व प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताया। इतना ही नही शोर शराबे के बीच पंहुची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने माइक की आवाज बंद किए जाने का प्रयास किया। जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हो गई और धरने पर बैठे सैकड़ों पुरुष व महिलाओं में आक्रोश पैदा हो गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं व पुरूषों ने प्रत्येक दिन की तरह ही मंगलवार को भी थाली व ताली बजाकर पूरी तहसील की परिक्रमा की। विरोध स्वरूप उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि 2 जून को जिलाधिकारी से इस पूरे मामले को लेकर वार्ता रखी गई है और उन्होंने धरना समाप्त किए जाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने धरना जारी रहने व 4 जून को तहसील में महापंचायत आयोजित किए जाने की बात कही है। मंगलवार को धरना स्थल पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डॉ0 बबली गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम व नदीम चौधरी, डॉ0 पूनम गर्ग, पूर्व चेयरमैन अरुण त्यागी, राहुल गुर्जर, नवाब प्रधान, कालू चेयरमैन, सप्पू गुर्जर, हरवीर सिंह, नवाब अली, शांति देवी, लीलाराम जाटव, कमल प्रधान, भोपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि गलत तरीके से शत्रु संपत्ति घोषित की गई है और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, इस लड़ाई को जारी रखेंगे। धरने में महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।