Disha Bhoomi

Modinagarशत्रु संपत्ति के विरोध में तहसील परिसर में चल रहे अनिश्चतकालीन धरने के तीसरे दिन सोमवार को महिलाओं ने अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन किया। वहीं पांच आंदोलनकारी क्रमिक अनशन पर रहें। आंदोलनकारी मांग पूरी होने तक पीछे हटने के मूड में नहीं है।
बता दें कि तहसील अन्तर्गत गांव सीकरीखुर्द व उसके आसपास की दर्जनों कॉलोनियों की करीब 18 सौ बीघा जमीन शत्रु संपत्ति घोषित होने के बाद इससे प्रभावित लोग अपनी समस्या को लेकर आंदोलन कर रहें हैं। इसी क्रम में प्रभावित लोगों ने बीते शनिवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया हुआ है। पूर्व घोषणा के अनुसार धरने के तीसरे दिन सोमवार को पांच लोग चमन सिंह, जगबीर प्रधान, लीलाराम जाटव, रणबीर सोनी व रामपाल शर्मा क्रमिक अनशन पर रहें। इसके अलावा आंदोलन की धार बनी महिलाओं ने तहसील में अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन किया। धरने पर आंदोलनकारी अपने संबोधन के दौरान अधिकारियों और नेताओं पर जमकर हमलावर रहे। आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्ट लोगों ने उन्हे बेघर करने का षडयंत्र रचा है। किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि शहर के कई सामाजिक संगठनों के अलावा भारतीय किसान यूनियन ने भी उन्हे समर्थन दिया है। धरने पर पंहुचे पूर्व रालोद विधायक पं0 सुदेश शर्मा ने जमकर भड़ास निकालते हुऐ कहा कि किसी भी दशा में अधिकारियों की लापरवाही का शिकार लोगों को नही होने दिया जायेंगा। उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए शासनस्तर से वार्ता किए जाने का आश्वासन भी दिया। धरने पर डॉ0 पूनम गर्ग, हरेंद्र शर्मा, अनिल गौतम, सचिन तेवतिया, राहुल गुर्जर, कालू चेयरमैन, नवाब प्रधान, पिंकल गुर्जर, देवव्रत धामा व सतेंद्र त्यागी आदि सहित कई ने संबोधित किया। किसान नेता ने बबली गुर्जर ने बताया कि धरना सभी कार्य दिवस में अनिश्चितकालीन चलेगा, जिसमें पांच लोग क्रमिक अनशन पर भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *