Modinagar। तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को दूसरे दिन भी निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गोविन्दपुरी कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के अभियान को जारी रखा।
मंगलवार को पुलिस, पालिका, राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण हटाने वाली टीम निर्धारित समय सीमा पर गोविन्दपुरी स्थित बाजार में पंहुची और अतिक्रमण हटाया गया। इतना ही नही हालांकि कुछ स्थानों पर मामूली विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को विश्वास में लेकर बिना किसी जद्दोजहद के कुछ दुकानदारों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटायें जाने की चेतावनी देते हुऐ नोटिस भी थमा दिया। मुख्य बाजार व वंहा की गलियों में हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। विरोध की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया है, वहां दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों को छूटा पसीना
अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान मंगलवार को पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान अधिकारियों को पसीना छूटता रहा, लेकिन प्रशासनिक आदेशों के आगे अधिकारी अपने काम के प्रति सजग नजर आयें।