Modinagar सौंदा मार्ग पर रविवार रात को बदमाशों व पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश एनसीआर से वाहन चोरी करके बिहार के एक दलाल के माध्यम से नक्सल क्षेत्र में सप्लाई करने का काम करते थे। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने कांबिग अभियान चला रखा है।
एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि मोदीनगर से सौंदा की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश बाइक से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मोदीनगर पुलिस व एसओजी ग्रामीण टीम को अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने सौंदा मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार एक बदमाश ने फायर कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की। पुलिस व बदमाशों के बीच कई रांउड फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। उन्होने बताया कि पैर में गोली लगने से नबाव आलम उर्फ सोनू उर्फ नबाव निवासी आदर्श नगर गढमुक्तेश्वर जिला हापुड बताया है। एसपी देहात ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। पूछताछ में उसने बताया कि फरार बदमाश निवासी गांव सौंदा के साथ मिलकर एनसीआर से वाहन चोरी करते है। इसके बाद वह चोरी किए गए वाहनों को बिहार के एक रिसीवर वसीम के माध्यम से बेच देते थे। दोनों बदमाश अब सैकड़ों लग्जरी गाड़ी चोरी करके बिहार व उसके आसपास के नक्सलाइट एरिया बिहार में राहुल बिहारी नाम के व्यक्ति को बेच चुके है। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा, एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *