disha bhoomi

Modinagar नगर में स्थित करणी सेना कार्यालय प्रांगण में पृथ्वीराज चैहान जयंती के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सम्राट पृथ्वीराज चैहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंहुचे वक्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चैहान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान भारत वर्ष के महान सम्राट थे, तथा वह शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे। उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को युद्धभूमि में अनेकों बार परास्त किया। आज के युवाओं को सम्राट पृथ्वीराज चैहान का अनुसरण करना चाहिए, और देश के लिए सब कुछ बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। पृथ्वीराज चैहान ने 13 वर्ष की उम्र मे अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाली। वह अंतिम समय तक देश की रक्षा के लिए लड़ते रहे। ऐसे देशभक्त को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाईके सेंगर ने की। वक्ताओं में ओमिंद्र दादा, शेखर गहलोत, मुकेश चैहान, सोनू ठाकुर, अनूप ठाकुर ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मोनू सोम, अजय चैहान, देवेन्द्र सिसोदिया, मनोज चैहान, रवि राघव, पवन चैहान, टिंकू ठाकुर, भव्य सिसोदिया, सुशील राणा, दिगम्बर भैया, सुनील राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *