Modinagar | स्वर्गीय सेठ मुल्तानीमल मोदी की जयंती के अवसर पर डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ0 डीके मोदी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वः सेठ मुल्तानीमल मोदी व स्वः डॉ0 केएन मोदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। राज चौराहे के निकट स्वः सेठ मुल्तानीमल मोदी प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल ने सेठ मुल्तानीमल मोदी के संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सेठ मुल्तानीमल मोदी शालीन, अत्यंत मृदुभाषी होने के साथ ही सरल व्यवहार वाले व्यक्तित्व के स्वामी थे, वे शिक्षा के पक्षधर थे। उनका मानना था कि शिक्षित समाज ही देश के भविष्य को संवार सकता है। उनके इन विचारों को उनके पुत्र डॉ0 केदारनाथ मोदी ने अनेक शिक्षण संस्थानों का निर्माण कर धरातल पर क्रियान्वित किया, और अब स्वर्गीय सेठ मुल्तानीमल मोदी के पौत्र व स्वर्गीय डॉ0 केदारनाथ मोदी के पुत्र डॉ0 डीके मोदी अपनी संस्था डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन के जरिए उनके सपनों को साकार कर रहंे हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ0 डीके मोदी ने कहा कि वे अपने दादा जी स्वर्गीय मुल्तानीमल मोदी व पिता जी स्वर्गीय डॉ0 केदारनाथ मोदी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहें हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संस्था के उपाध्यक्ष कैप्टन राजीव सक्सेना, डॉ0 प्रदीप गर्ग, राजकुमार तायल, सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ0 मुकेश गर्ग, डॉ0 मनोज अग्रवाल, डॉ0 दीपांकर शर्मा, नरेश कुमार, तरुण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *