Modinagarक्लिनिक में उपचार के दौरान एक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने डाक्टर को जेल भेज दिया वही क्लिनिक को सील कर दिया गया है। पुलिस व स्वास्थ्य महकमा जांच कर रहा है।
बताते चले कि कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी लक्ष्मीनारायण (65) वर्ष अपनी पत्नी कमला देवी, पुत्र संजय, विजय, अजय व पुत्री सुषमा के साथ रहते थे। वह मजदूरी करके परिवार का लालन पालन करते थे। बीमार रहने के कारण काफी समय से वह घर पर ही आराम कर रहे थे। दो दिन पहले लक्ष्मीनारायण को बुखार आया था। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण परिजनों ने उन्हें शनिवार रात को गांव रोरी की विजयनगर कॉलोनी स्थित एसके क्लीनिक ले गए। जहां पर तैनात डॉक्टर शोएव खान ने उन्हें भर्ती कर लिया। पुत्र अजय कुमार ने बताया कि क्लिनिक पर तैनात डॉक्टर शोएव खान ने खून की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने पर बताया कि शरीर में खूनी की कमी है, इसलिए खून चढ़ाया जाएगा। रविवार को खून चढ़ाते ही लक्ष्मीनारायण की तबीयत और खराब हो गई। हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने हाथ खडे कर दिए और अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगा। दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
जैसे ही परिजनों को यह सूचना मिली कि लक्ष्मीनारायण की मौत हो गई है तो परिजन भड़क उठे। परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर रविवार को ही क्लिनिक के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया था। मृतक के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर शोएब खान के पास ना तो डिग्री है और ना सीएमओ कार्यालय से पंजीकरण है। इलाज में लापरवाही बरतने के कारण ही हमारे पिता की मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।
एक्सपायरी दवा रखने का आरोप लगाया
मृतक के परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक के अंदर ही मेड़िकल स्टोर खोल रखा है। मेड़िकल स्टोर में रखी दवाईयों की डेट निकल चुकी है और वह एक्सपायरी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
इलाज में लापरवाही से मौत की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की और से डॉ0 अंशुल व केपी सिंह उक्त क्लीनिक पर पहुंचे। उन्होंने क्लीनिक पर तैनात कथित डॉक्टर शोएव से पूरी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को भेजी गई और क्लीनिक को सील किया गया है। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि डाक्टर शोएव द्वारा अपने पक्ष में दस्तावेज नही दिखाने, फर्जी क्लिनिक चलाने व गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *