Modinagar एहसास महिला समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श कन्या इन्टर कॉलेज मे किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा छः से कक्षा आठ की छात्राओ ने तिरंगा की आकृति को विभिन्न प्रकार से कागज पर उभारा गया। समिति की संरक्षक जंतिदर कौर ने छात्राओ को स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ की बधाई देते हुए तिरंगे की महत्ता बताई। इस श्रंखला में कक्षा छः में परिधी सिंह, कक्षा सात में सुहानी व कक्षा 8 में कनिका वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवाली बंसल ने इन विजेता छात्राओं को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में एहसास महिला समिति की सदस्या जंतिदर कौर, नेहा ढींगरा, अमिता आहुजा, भावना बत्रा मुख्य रुप से मौजूद रहें।
Disha Bhoomi
