Modinagar – एहसास महिला समिति द्वारा 15 जून से शुरू हुए समर कैंप का मंगलवार को विधिवत रूप से समापन हो गया।
संस्था द्वारा यह समर कैंप गोविन्दपुरी स्थित निष्काम भवन में संचालित किया जा रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला नें शिरकत की। संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर ने बताया कि इस समर कैंप ने बहुत से प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी अंदर के छिपे हुए हुनर को सामने लाने का अवसर दिया। एहसास संस्था की मोदीनगर इकाई अध्यक्ष गुरमीत गुप्ता ने बताया कि इस समर कैंप में विशेष रूप से पंजाबी, इंग्लिश, ड्राइंग, क्राफ्ट एवं डांस सिखानें की व्यवस्था की गयी थी। जिसमें विशेषकर उन प्रतिभाशाली बच्चों को शामिल होनें का अवसर दिया गया जो अपनें परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होनें के कारण प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करनें से वंचित रह जाते थे। इस दौरान समर कैंप में हिस्सा लेनें वालें बच्चों ने उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला के सामने एहसास संस्था के द्वारा दिये गये निशुल्क प्रशिक्षण को अपनी प्रस्तुती के माध्यम से दिखाया। इस दौरान तारिका माटा, रीता बख्शी, गीतांजली खन्ना, रूचि विधार्थी, अर्चना आहुजा, नेहा ढींगरा, रूचि विज, मेघा मलहोत्रा, अमनप्रीत कौर, आंचल खुराना, शुचि अरोड़ा, सपना मल्होत्रा, अमिता आहुजा, सतविन्दर कौर आदि मौजूद रहें।
Disha bhoomi
