एमएम डिग्री कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर गुरुवार को छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव कर जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की त्रुटि के चलते छात्रवृति के फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरे जा सके। अब छात्रवृति नहीं आएगी और गरीब छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। एमएम डिग्री कॉलेज परिसर में गुरुवार को दर्जनों छात्र एकत्र होकर प्राचार्य अजय शर्मा के कार्यालय में पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने प्राचार्य का घेराव भी किया। आरोप है कि चार माह से कॉलेज की साइट नहीं खुलने के कारण छात्रवृति के फॉर्म नहीं भरे जा सके है। जिस कारण कॉलेज में पढ़ने वाले समस्त छात्र इस वर्ष छात्रवृति से वंचित रहे जाएंगे। छात्रों का कहना है कि कोरोना के चलते पहले से ही अभिभावक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और अब कॉलेज की फीस भी जमा करनी पड़ेगी। छात्रों की मांग थी कि कॉलेज में पढ़ने वाले समस्त छात्रों की फीस माफ की जाए। प्राचार्य अजय शर्मा ने बताया कि तकनीकि खराबी के कारण डिजिटल लॉक नहीं खुल पा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उच्च अधिाकरियों से सम्पर्क मे हैं उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उम्मीद की जा रही है कि छात्रों की छात्रवृत्ति आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *