Disha Bhoomi

Modinagar | देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का तीसरा ट्रेन सेट गुजरात के सांवली स्थित मेन्युफेक्चरिंग प्लांट से गुरुवार को गाजियाबाद के दुहाई डिपो में पहुंच गया। इसे छह बड़े ट्रेलरों पर लादकर लाया गया, जिसे डिपो में पहुंचने में कई दिन लग गए। अब तक रैपिड रेल के तीन ट्रेन सेट आ चुके हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच ट्रायल रन होना है, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच रही हैं।
छब्त्ज्ब् प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, 7 मई 2022 को गुजरात के सांवली स्थित एलस्टॉम कंपनी के प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में पहला ट्रेन सेट मिला था। इसके बाद दूसरा और अब तीसरा ट्रेन सेट आ गया है। इसको दुहाई डिपो में असेंबल कर दिया गया है। अब इलेक्ट्रोनिक समेत अन्य ट्रायल होंगे।
कुल 40 ट्रेन सेट डिलीवर होंगे
मेक इन इंडिया के तहत देश की प्रथम रीजनल रैपिड रेल के लिए 100ः ट्रेनसेट भारत में सांवली (गुजरात) स्थित एल्सटॉम के मेन्युफेक्चरिंग प्लांट में बनाए जा रहें हैं। दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए ऐसे कुल 40 सेमी हाईस्पीड ट्रेनसेट डिलीवर होंगे। इसमें 30 ट्रेन सेट रैपिड रेल के लिए और 10 ट्रेन सेट मेरठ में चलने वाली मेट्रो के लिए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *