Modinagar मौसम के करवट बदलते ही शहर से गांव तक वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। करीब-करीब हर घर में चारपाई पर बुखार के मरीज तप रहे हैं।
गोविन्दपुरी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओपीडी में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज बुखार के ही पहुंच रहे हैं। वर्तमान में दिन के समय चिलचिलाती धूप निकलने के दौरान उमस भरी गर्मी और देर रात के समय तापमान में गिरावट के साथ मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। मौसम के बदलाव के प्रति लापरवाही बरतने से बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है। मौसमी और संक्रामक बीमारियों के साथ अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। घर-घर में लोग अपने बिस्तर पर पड़े बुखार से तप रहे हैं। सुबह आठ बजे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। इनमें शहर और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग वायरल बुखार का इलाज कराने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चें, महिलाएं और बुजुर्गों को वायरल बुखार की शिकायत हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि बदलता मौसम बुखार फैला रहा है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में जांच और दवा का प्रबंध हैं। गांवों और शहर में टीमों को भेजकर बुखार के रोगियों की तलाश कराई जा रही है। जैसे-जैसे मरीज सामने आएंगे, उन्हें दवा उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।
बुखार का ऐसे करें बचाव
घर व आसपास सफाई का ध्यान रखें।
घरों के आसपास नालियों में गंदा पानी और कूड़ा जमा न होने दें।
हाथ-पैरों को ढंकने वाले वस्त्र ही पहनें।
बुखार आने पर मलेरिया की जांच कराएं।
मच्छरदानी में ही सोएं।
वायरल के लक्षण दिखाई देने पर सबसे पहले मरीज को परिवार के बाकी सदस्यों से अलग कमरे में रखें।
बुखार ज्यादा होने पर डिहाड्रेशन हो सकता है। ऐसे में मरीज को मौसमी फलों के जूस का सेवन कराएं।
तले-भुने व देर से हजम होने वाले भोजन से परहेज करें। हल्का भोजन लें।
पानी को उबालकर व छानकर पिएं।
चिकित्सक की सलाह के बिना मरीज को कोई दवा न दें।
पूरी नींद लेना अनिवार्य।