आज दिनांक 15.01.2021 माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ,मोदीनगर शहर के छतरी वाले मंदिर में स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सम्मिलित रही । इस शिविर का आयोजन रामा हॉस्पिटल पिलखुआ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि मानवता के लिए किया जा रहा यह कार्य पुनीत कार्यों की श्रेणी में आता है तथा इस प्रकार के पुनीत एवं मानवता वादी कार्यों के लिए सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए साथ ही साथ विधायक जी ने परीक्षण कराने आए रोगियों से मुलाकात कर कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील भी की ।
इस अवसर पर डॉक्टर दीपक , एडवोकेट नवीन जयसवाल , जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, अमितेश जैन , जीत सिंह , बिजेंद्र बखरवा श्रीमती साधना आदि लोग उपस्थित रहे ।