Modinagar | डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस-2023 परीक्षा में कीर्तीमान स्थापित करते हुये 99.96 प्रतिशत तक अंक हासिल कियें है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधकों ने बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बताते चले कि हापुड़ रोड़ स्थित डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के छात्र लक्ष्य सिंघल ने जेईई मेंस में 99.96 प्रतिशत अंक अर्जित किए है।
लक्ष्य सिंघल का चयल होमी भाभा सेंटर फाॅर साइंस एजुकेशन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च मुम्बई के लिए किया गया है। इसके अलावा स्कूल के ही छात्र आशुतोष ने 97 अर्जुन ने 96.05 तथा निलाक्षी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार व उपप्रधानाचार्य साधना चैधरी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।