Disha Bhoomi

Modinagar  डॉ0 केएन मोदी कॉलेज के छात्र देश की पहली घरों में प्रयोग होने वाली लैंड वाली बैटरी से चलने वाली बाइक।
रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ में आयोजन हुआ हुई समंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रौद्योगिकी व खिलौना-2022 में डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के सीनियर वर्ग के छात्र आकाश पाल ने उपविषय परिवहन एवं नवाचार में एक नई तकनीकी ई- बाइक का कम खर्च में बनाकर नया मॉडल प्रस्तुत किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र और शिक्षक रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव वर्मा को संयुक्त शिक्षा निदेशक व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र के इस प्रयास की सराहना की। छात्र आकाश पाल ने इस बाइक को बनाने के लिए कबाड़ी की दुकान से बाइक का हैंडल लगा फ्रेम खरीदा इसमें पहिया सेट किए 12 वोल्ट की लैंड वाली साधारण बैटरी को कनवर्टर की सहायता से 48 वोल्ट में बदला गया। यह बैटरी चार्जिंग में 2 घंटे का समय लेती है। जिससे बाइक की अच्छी स्पीड व सिक्सटी किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है। सीनियर वर्ग के छात्र गोविंद छेत्री व सहयोगी छात्र नमन कुमार, अक्षत, शुभांक मिलकर वाटर हार्वेस्टिंग व रीसाइक्लिंग का एक बेहतरीन नया मॉडल भी प्रस्तुत किया। प्रवक्ता राजकुमार सिंह ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी किसी भी बात में कम नहीं है, बस जरूरत है तो इन्हें सही निर्देशन व सुविधाएं उपलब्ध कराने की। प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों पर गौरवान्वित महसूस किया। कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि छात्र किताबी ज्ञान के साथ-साथ हर विद्यार्थी में एक अविष्कारक सोच का विकास होना भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव कुमार, एके जैन, संजीव कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, गौरव त्यागी, नरेश कुमार, हेलम सिंह, सुधीर कुमार, प्रवीण जेनर, दिनेश कुमार आदि अध्यापक उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *