Disha Bhoomi

Modinagar डॉ० केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कक्षा 6 से 9 व कक्षा 11 वीं के छात्रों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया है।
गत काफी समय से कोरोना के प्रभाव में छात्रों के मनोबल पर असर पढ़ने के बावजूद भी छात्रों ने परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी करने का काम किया है। हिन्दी वर्ग में कक्षा 6 मे रत्नेश्वर चौहान ने 87.44 प्रथम, मनीष ने 82. 75 अंक प्राप्त कर द्वितीय व सौरभ ने 81. 19 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह विभिन्न कक्षाओं में छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व क्ष्तिीय स्थान प्रापत कर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कक्षा में प्रथम पाँच स्थान पाने वाले छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में आने वाली परीक्षाओं में और अधिक मेहनत कर और अधिक अंक प्राप्त करने तथा अपने परिवार के साथ साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अति उत्साहित न होने एवं असफल छात्रों को निराश न होने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी आरके सिंह, वाईसी शर्मा, शरद कुमार बाजपेई, प्रयास शर्मा, सुधीर शर्माए, संजीव चैधरी, गौरव त्यागी, राजीव कुमार, महानंद, धर्मबीर, राजीव सिंह, सुशील हरित, नीता शर्मा, शिवानी बागोरिया, रूमा चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *