Putin Illness: क्रेमलिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर मंगलवार को फैली अफवाहों को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया है. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं को आश्वस्त किया कि पुतिन अच्छे स्वास्थ्य में हैं और बॉडी डबल्स के उपयोग के दावों को हास्यास्पद और बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया. पत्रकारों ने रूसी टेलीग्राम चैनल की एक अनवेरिफाइड रिपोर्ट के आधार पर पुतिन की भलाई के बारे में पूछताछ की थी, जिसे कुछ पश्चिमी मीडिया आउटलेट्स ने उठाया था. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रपति को रविवार शाम को गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा था.

क्यों उठे सवाल?

बता दें कि पश्चिमी मीडिया आउटलेट्स ने पहले पुतिन के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि वह 2022 से कैंसर और पार्किंसंस सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं. हालांकि, क्रेमलिन ने लगातार इन अफवाहों का खंडन किया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पहले अप्रैल में इन कैंसर अफवाहों को निराधार कल्पनाएं और झूठ बताया था. सितंबर में रूसी टेलीग्राम चैनल पर ‘जेड-ब्लॉगर’ पॉज़्डन्याकोव नामक एक व्यक्ति की एक पोस्ट ने पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में अटकलों को फिर से हवा दे दी.

क्या होता है बॉडी डबल?

पोस्ट में पुतिन की एक तस्वीर के साथ गुहार लगाई गई, जिसमें पुतिन के जिंदा रहने के लिए दुआ की जा रही थी. 2020 के एक इंटर्यूव में, पुतिन ने बॉडी डबल्स के उपयोग के बारे में लगातार अटकलों को संबोधित किया, इस तरह के किसी भी अभ्यास से इनकार किया और स्वीकार किया कि सुरक्षा कारणों से उन्हें अतीत में विकल्प की पेशकश की गई थी. उसी वर्ष अप्रैल में पेसकोव ने बॉडी डबल्स के विचार को एक और झूठ कहकर खारिज कर दिया था. बता दें कि बॉडी डबल किसी व्यक्ति का तब किया जाता है जब वह खुद उस काम को करने के लिए सक्षम नहीं होता है. ऐसे में उसकी कॉपी बॉडी को तैयार कर उस काम को संपन्न कराया जाता है. पुतिन को लेकर भी इसलिए यह आरोप लग रहा है कि कही वह हॉस्पिटल में तो एडमिट नहीं है और अपने कॉपी बॉडी को कैमरे के सामने दिखा रहे हैं. हालांकि यह आरोप गलत साबित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अगला नंबर आपका तो नहीं? फेक आईडी क्रिएट कर तेजी से हो रहा है फर्जीवाड़ा, जानिए इससे बचने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *