डीएम के निरीक्षण में मिला घटिया निर्माण कार्य, एक्सईएन व जेई से होगी रिकबरी, एफआईआर के आदेश
ब्लैकलिस्ट होगी यूपीआरएनएन, शासन को भेजी जाएगी संस्तुति
शुक्रवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा नगर क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण में कार्यदायी संस्था द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता बेहद घटिया मिली जिस पर डीएम ने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाई तथा कार्यदायी संस्था द्वारा पुलिस लाइन में बनाए जा रहे विधि विज्ञान प्रयोगशाला, जिला अस्पताल में 300 शैया युक्त अस्पताल तथा आवासीय भवन व जिला महिला अस्पताल में बनाए गए 100 बेड के एमसीएच विंग की टेक्निकल टीम तथा थर्ड पार्टी से इवैल्यूएशन कराकर रिकबरी कराने तथा एक्सईएन एसपी खण्डूरी, जेई रत्नेश श्रीवास्तव व जेई इरशाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में आवासीय भवनों की स्थिति तथा क्वालिटी बेहद दयनीय दिखी तथा परिसर व नवनिर्मित व निर्माणाधीन भवनों में गन्दगी भी बड़े पैमाने पर मिली, जिस पर नाराज डीएम ने कार्यदायी संस्था द्वारा अब तक कराए गए कार्यों व गुणवत्ता का मूल्यांकन टेक्निकल टीम तथा थर्ड पार्टी से कराने व एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। डीएम ने महिला अस्पताल में बनाए गए एमसीएच विंग में ओटी, लैब तथा कमरों में पानी भराव तथा छत से पानी टपकने की स्थिति को स्वयं देखा तथा पूरे अस्तपाल की वीडियोग्राफी कराकर कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करनेे व शासन स्तर पर बड़ी कार्यवाही के संदर्भित कराने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, सीएमएस डा0 एपी मिश्रा, एक्सईएन पीडब्लूडी, एक्सईएन जल निगम, कार्यदायी संस्था के एक्सईएन, जेई उपस्थित रहे।