Modinagar | डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में इंटरमीडिएट कॉलेजिएट भारोत्तोलन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लोनी, गाजियाबाद व मोदीनगर क्षेत्र के भारोत्तोलको ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने फीता काटकर किय कॉलेज प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपने कोशल प्रतिभा का प्रदर्शन करने व नये कीर्तिमान स्थापित करने का अवसर मिलता है। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेलों का भी विशेष महत्व है, इनसे स्वस्थ शरीर, आपसी सहयोग व भाईचारे की भावना का विकास होता है।
कॉलेज के खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह ने खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। भारोत्तोलन प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग मे 56 किग्रा कैटेगरी में मोहित डॉ0 केएन मोदी कॉलिज, 62 किग्रा कैटेगरी में सूरज केएन मोदी कॉलिज, 77 किग्रा कैटगरी में शिवम मोदीनगर पीबीएएस, 85 किग्रा कैटेगरी में इसराइल मोदीनगर सीसीएस पतला, 94 किग्रा कैटेगरी में अरशद मोदीनगर पीबीएएस प्रथम रहें। अन्डर 17 वर्ग के 50 किग्रा कैटेगरी में आदिल मोदीनगर जीएचएस नहाली, 56 किग्रा कैटेगरी में मयंक सैनी आदि विजयी रहें।
भारोत्तोलन प्रतियोगिता को सफल बनाने में कॉलेज के पूर्व खेल प्रशिक्षक वीरेंद्र त्यागी, खेल प्रशिक्षक राजीव सिहं, अजय कुमार, हरीश कुमार, बाबूराम, जयवर्धन सिंह, चमन लाल जैन, राहुल कुमार, अजय कुमार, शील कुमार भाटी, राजीव जांगिड़, संजीव चौधरी, सुशील, सतीश, जगदीश व पूर्व खिलाड़ी अर्पित मलिक, अमन प्रताप, यश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
