Modinagar। दशमेश खालसा सेवा समिति के तत्वधान में रविवार को (शरबत) छबील का आयोजन एमएम कॉलेज के सामने सैनी मोटर्स पर किया गया व खिचड़ी के प्रसाद का लंगर पूजा सेल्स कॉरपोरेशन उमेश पार्क पर किया गया ।
सेवा शुरु करने से पहले गुरु महाराज जी की अरदास करके प्रसाद का भोग लगाया गया। रविवार को छबील की सेवा वरिष्ठ सदस्य प्रवीन कुमार शर्मा द्वारा अपनी पूजनीय माता जी स्वः चंचल रानी शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी याद में सेवा निभाई।जिसमे हजारों श्रद्धालुओ ने छबील का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके संस्था का मनोबल बढ़ाया और बताया कि संस्था शहर में अन्य जगहों पर जल वितरण कर सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर दशमेश खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा, सरदार गुरमीत सिंह, जतिन अरोड़ा, जगदीश मदान, साहिल नारंग, विकास भसीन, सरदार सरबजोत सिंह नय्यर, अनिल अरोड़ा, अनुराग सैनी, रजनी सैनी, रिशु भूटानी, एकम सिंह, हरजीत सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, इंविन्दर सिंह गांधी, रजनी शर्मा, मीतू अरोड़ा, दीपाली श्रीवास्तव, सुरेंद्र कौर, कविता पराशर, सोनल अरोड़ा, आशी, वन्दना शर्मा, मनीष कौशल, श्रेया कौशल, अदिति शर्मा, दीक्षा शर्मा, ममता शर्मा, निर्मित शर्मा, विपिन खन्ना आदि मौजूद रहें।