Modinagar डाॅ राम मनोहर लोहिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गये। इसके लिए सभी छात्रों ने प्रदेश सरकार का आभार जताया। दरअसल, स्नातक व परास्नातक में सभी विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन, टैबलेट वितरित कर रही हैं।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव अमित अग्रवाल व डायरेक्टर डाॅ0 अपर्णा शर्मा ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल कर अपने तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करने को कहा। इंटरनेट पर आज सभी प्रकार का ज्ञान उपलब्ध है और स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल कर उपलब्ध ज्ञान को प्राप्त करने में सहायक होगा साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इनसे लाभान्वित होंगे।