मोदीनगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस से प्रभावित किसानों ने मांग पूरी ना होने पर राज चौपले से लेकर तहसील मुख्यालय तक घुटने के बल चलकर पदयात्रा निकाली।सैकड़ो किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली मेरठ हाईवे से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुचे।इस दौरान थाना तहसीलदार उमाकांत तिवारी व थाना प्रभारी जयकरण सिंह के अलावा भोजपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह निवाड़ी थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह,मोदी पोन्न चौकी इंचार्ज राजेन्द्र गौतम सहित तमाम चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।आपको बता दें की किसान एक समान मुआवजा एवं अन्य मांगों को लेकर काफी समय से धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं।अभी हाल ही में किसानों ने अर्धनग्न होकर पद यात्रा भी निकाली थी।जिले के उच्च अधिकारियों ने जल्द ही किसानों की समस्याओ का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था।किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू गुर्जर ने बताया किसानों के सब्र का बांध टूट चुका है अधिकारी केवल आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त करा देते हैं लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं चलेगा।किसान तहसील मुख्यायल पर जब तक बैठे रहेंगे जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।किसानों ने तहसील मुख्यालय में पर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *