उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक-तरफा प्यार में दूसरे वर्ग के युवक ने युवती और उसके भाई पर हमला कर घायल कर दिया। कार में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

शहर के नई मंडी क्षेत्र की रहने वाली युवती का संपर्क कुछ दिन पूर्व एक युवक से हुआ। आरोप है कि उसने अपनी पहचान छिपाते हुए युवती से प्रेम संबंध बना लिए। कुछ समय बाद युवती को उसकी सच्चाई पता चली। इसके बावजूद युवक उस पर प्रेम संबंधों का दबाव बनाने लगा। सोमवार रात युवती अपने भाई के साथ कार से आदर्श कॉलोनी रोड से होकर कहीं जा रही थी। आरोप है कि युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनकी कार रुकवा ली। युवती व उसके भाई को कार से नीचे खींचकर मारपीट की।

थाना प्रभारी ने बताया कि फक्करशाह चौक निवासी अरमान, आरिफ व अजीम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here