Modinagar | बदमाशों ने एक ही रात में एक फार्म हाउस सहित तीन मकानों का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक की कीमत का सामान चोरी करके ले गए। रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर लोगों ने निवाड़ी थाने पर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
कस्बा निवाड़ी निवासी विनोद त्यागी का बंबा मार्ग पर देव फार्महाउस है। बुधवार रात बदमाश पार्किग स्थल वाले रास्ते के गेट का ताला तोड़कर अंदर आए। इसके बाद बदमाश बड़े सिलेण्ड़र व अन्य सामान चोरी करके ले गए। इसके बाद बदमाशों ने संदीप के मकान का ताला तोड़ा, लेकिन वहां से चोरी नहीं कर सके। इसके बाद सड़क पर खड़ी सुरेश गोस्वामी की बुग्गी भी चोरी करके ले गए। सुबह जब विनोद त्यागी फार्म हाउस पर पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि बदमाश पांच लाख रुपये की कीमत का सामान चोरी करके ले गए। सुरेश गोस्वामी ने बताया कि बुग्गी की कीमत एक लाख रुपये है। चोरी की घटना के बाद गुरुवार को कस्बा निवाड़ी के लोग एकत्र होकर निवाड़ी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कस्बावासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया गया तो में एसीपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि पुलिस रात्रि गश्त में ढिलाई बरत रही है। एसीपी मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उन्होने बताया कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दे कि तीन दिन पहले तीन बिजली के ट्रांसफार्मर भी चोरी कर लिए गए थे।