Modinagar नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है। नवंबर माह के मिड में ही चुनाव अधिसूचना जारी होने की संभावना के चलते संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क और पोस्टरवार प्रारंभ कर दिया है। अध्यक्ष एवं सदस्य पद के संभावित उम्मीदवारों ने शहर को पोस्टरों से बांट कर रख दिया है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह तरह के हटकंडे अपनाएं जाने की तैयारी की जा रही है, दूसरी और राजनीतिक दलों से सिंबल लेने के लिए राजनीति अपनी गाटिया फिट करने में लगे है। सीटों के आरक्षण को लेकर अध्यक्ष व सभासद पद के संभावित प्रत्याशियों की नजरें टिकी हुई है। अध्यक्ष पद के लियें राजनीतिक दलों से भाजपा के पालिका बर्तमान अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, स्वदेश जैन, सतेन्द्र त्यागी, डॉ0 पवन सिंघल, सतेन्द्र शर्मा व सपा से वरिष्ठ शिक्षक नेता कालूराम धामा, बहुजन समाज पार्टी से डॉ0 बबली गुर्जर, डॉ0 पूनम गर्ग, डॉ0 योगेश सिंघल, संदीप राणा सहित पूर्व विधायक व पालिकाध्यक्ष प0 सुदेश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प0 रामआसरे शर्मा सहित दर्जनों लाइन में है। भाजपा के टिकट की दावेदारी को लेकर अभी तक कोई स्थिती स्पष्ट नहीं होती नजर आ रही है। भाजपा के टिकट के लिये करीब एक दर्जन दावेदार अपनी प्रबल दावेदारी की ताल ठोक रहंे है। इतना ही नहीं कई दावेदारों ने तो अपनी प्रबंल दावेदारी की बात कहते हुये प्रचार प्रसार भी प्रांरभ कर दिया है।