बिहार विधानसभा चुनाव में भितरघात करने के मामले में राजद में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरभंगा के राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव के निष्कासन के साथ ही तरैया के पूर्व विधायक सहित 11 अन्य पार्टी नेताओं को भी निष्कासित कर दिया गया है।

जिन पर पार्टी ने कार्रवाई की है, उनमें तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, तरैया प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष मंजूर हसन उर्फ बब्लू, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, रिविलगंज प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, रिविलगंज के नगर अध्यक्ष रंजीत राय, जिला महासचिव सुमन राय, युवा राजद के सुनील कुमार राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामपुकार महतो, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव शिवप्रसाद मांझी और तरैया विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे मिथिलेश राय शामिल हैं। इनको छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here