मोदीनगर। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालिक भट्टों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये तहसीलदार ने कई विभागों की टीम के साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा भट्टीयों पर पानी डलवाकर त्वरित कार्रवाही करते हुऐ बंद करा दिया ओर चेतावनी दी कि अगर भविष्य में अवैध रूप से भट्टों का संचालक किया गया तो सख्त कार्रवाही होगी। इस कार्रवाही के बाद भट्टा संचालकों में भगदड़ मच गई है।
शुक्रवार को तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह जिला खनन अधिकारी, एंव अग्निशमन विभाग की टीम के साथ गांव झलावा मैसर्स माता भट्टा कंपनी, शिव शक्ति ब्रिक फील्ड, निशा ब्रिक फील्ड, गांव सुराना के भारत ब्रिक फील्ड व गांव सुठारी के विकास ब्रिक फील्ड भट्टों पर पंहुचे ओर जांच की तो पाया कि ये सभी भट्टे अवैध रूप से बिना मानकों को पूरा किए चलायें जा रहे थे ओर ईटों को चिमनीयों में पकाया जा रहा था। तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह द्वारा दस्तावेज मांगने पर मौजूद मुनीम व भट्ठा संचालक बगले झाकने लगें। इस पर उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुये कार्यवाही की चेतावनी दी ओर मौके पर ही अग्निशमन विभाग की टीम ने पानी डालकर चिमनियों को बुझा दिया। इसके बाद अवैध भट्टा संचालकों में भगदड मची है।