मोदीनगर : एसएचओ मोदीनगर जयकरण सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन शुरू है। ऐसे में शांति व्यवस्था को बनाए रखना ही हमारी प्राथमिकता है। इसे लेकर चौकी प्रभारियों को गली-मोहल्लों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हाईवे पर वाहन चेकिग अभियान चलाने के लिए कहा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि त्योहारों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को लेकर लागू दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वालों का भी चालान होगा। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।

त्योहारों पर शहर में शांति व्यवस्था बनीं रहे, इसे लेकर पुलिस व्यापक अभियान चलाएगी। कोतवाली क्षेत्र के इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी। इसे लेकर एसएचओ मोदीनगर ने चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपने हलकों में गश्त बढाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। निर्देश दिया गया है कि पुलिसकर्मी सतर्कता से कार्य करें। गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर लागू दिशा-निर्देश का पालन कराया जाए। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here