Modinagar | दो दिन पूर्व गायब हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस ने आरोपी संग जयपुर से देर रात बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही हैं।
बता दे कि गांव शाहजहांपुर निवासी एक (16) वर्षीय छात्रा घर से बाजार जाने की कहकर गायब हो गयी थी, बाद में परिजनों ने गांव के ही तरूण नामक युवक पर शक जाहिर कर उसको बहला फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। इस सबंध में सर्विसलांस के जरिये पुलिस टीम उसे लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को पता चला कि दोनों जयपुर में हैं। इस पर पुलिस टीम जयपुर रवाना हो गई और बुधवार रात को जयपुर से दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक को भी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। किशोरी को परिजनों के सपुर्द किया गया है।