Home Disha Bhoomi News परतापुर : बीयर शॉप का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

परतापुर : बीयर शॉप का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

0
267

परतापुर : शनिवार देर रात मोहिद्दीनपुर शुगर मिल के सामने बीयर शॉप का कार सवार चार युवकों ने ताला तोड़कर बीयर की 26 पेटी समेत हजारों की नकदी चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

बीयर शॉप के सेल्समैन राहुल निवासी छज्जुपुर का कहना है शनिवार रात दस बजे वह दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। रविवार सुबह पड़ोसी राकेश शर्मा ने शटर खुला देखा तो तुरंत घटना की जानकारी दी। इस पर राहुल दुकान पर पहुंचा तो देखा की 26 पेटी बीयर की और गल्ले मे रखे 31 हजार रुपये बदमाशों ने चुरा लिए थे। वहीं, दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। उसके बाद सेल्समैन ने घटना की जानकारी बीयर शॉप मालिक मेरठ निवासी मदन को दी। वहीं, एसओ परतापुर सतीश कुमार का कहना है की बदमाश सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं। पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: