Home Disha Bhoomi News गाजियाबाद : पडोसी ने पशुओ को खाना खिलाने पर पीटा ,7 पर केस दर्ज

गाजियाबाद : पडोसी ने पशुओ को खाना खिलाने पर पीटा ,7 पर केस दर्ज

0

गाजियाबाद : कविनगर थानाक्षेत्र के सेक्टर-23 संजयनगर में युवती के साथ पड़ोसियों द्वारा गालीगलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि वह बेसहारा जानवरों को खाना खिलाती हैं और उनकी देखभाल करती हैं। इसी बात पर पड़ोसी उनसे चिढ़ते हैं। उक्त मामले में केंद्रीय मंत्री व पीपुल फॉर एनिमल की संचालिका मेनका गांधी का फोन आने पर कविनगर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सेक्टर-23 संजयनगर निवासी कोमल रावत का कहना है कि वह अपने एरिया में रहने वाले बेसहारा जानवरों को खाना खिलाती हैं, जिसके चलते पड़ोसी उनसे घृणा करते हुए गालीगलौज व अभद्रता करते हैं। कोमल रावत का आरोप है कि कुत्ते की देखरेख करने को लेकर पड़ोस में रहने वाले लोकेश, इमरान, मतलूब आदि लोगों ने उनके साथ हाथापाई और गालीगलौज कर घर में तोडफ़ोड़ की। पीड़िता का कहना है कि उक्त लोग उन्हें पांच साल से तंग कर रहे हैं। आरोपियों में से कुछ लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। मामला बेसहारा जानवरों से जुड़ा होने के कारण पीएफए की संचालिका व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कविनगर एसएचओ को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके बाद कोमल रावत की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here