मोदीनगर : मुरादनगर के ब्रज विहार कालोनी निवासी रामपाल कुछ साल पहले मोदीनगर की संजयपुरी में रहते थे। उन्होंने यह मकान भाई को बेचकर मुरादनगर में घर बना लिया था। उनके दो बेटे राजकमल उर्फ पारुल व राहुल उर्फ कालू भी उनके साथ ही रहते थे। पिछले कई दिनों में घर में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच करीब दस दिन पहले राजकमल अपने चाचा के घर संजयपुरी में रहने के लिए आया। जबकि, उनका भाई राहुल व पिता रामपाल मुरादनगर में ही थे।
दशहरा की रात शहर में पारिवारिक संबंधों को तार-तार करने वाली घटना हुई। संपत्ति के लोभ में छोटा भाई ही बड़े भाई की जान का दुश्मन बन गया। अपने साथी के साथ मिलकर छोटे भाई ने गोली मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना कोतवाली क्षेत्र की संजयपुरी कालोनी की है। मृतक के पिता ने छोटे बेटे व उसके साथी को नामजद कराते हुए कोतवाली में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।