मोदीनगर : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रभावित किसानों का तहसील परिसर में चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। किसानों ने मुआवजे के संबंध मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों से हुई बातचीत और उनके द्वारा उठाए गए कदम पर चर्चा करते हुए आंदोलन को तेज करने की रूपरेखा तय की।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे में अधिगृहीत जमीन के एकसमान मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता डा. बबली गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरठ कमिश्नर से रिपोर्ट मंगवाकर उनकी समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया था। दीपावली का समय भी निकल गया है। ऐसे में प्रशासन उनकी समस्या का हल कराने के लिए गंभीरता बरते, अन्यथा किसान इस बार सिस्टम को ठप करने का काम करेगा। वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी ने कहा कि प्रशासन, एनएचएआई, जनप्रतिनिधियों के स्तर पर मिले आश्वासनों का अब अंतिम समय चल रहा है। ऐसे में या तो किसानों की मांग पूरी होगी, या फिर प्रशासन की ईट से ईट बजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here