मोदीनगर। वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत स्वच्छ पर्यावरण एवं प्राकृतिक संरक्षण हेतु पहल एक प्रयास संस्था की चेयरपर्सन डाॅ0 सरिता त्यागी व डाॅ0 सतीश त्यागी के दिशा निर्देशन में तथा पत्रकारों की संस्था यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन की जनपदीय इकाई के संयुक्त सौजन्य से यहां बस अड्डे के निकट स्थित गांधी मार्किट परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में आगुन्तक वक्ताओं ने वृक्षों की महत्ता प्रतिपादित करते हुए वृक्षों को धरती मां के आभूषण तथा मानव के जीवन व जीविका के मुख्य आधार बताए।
उपजा के जिला संरक्षक एवं वयोवृद्ध पत्रकार सच्चिदानंद पंत, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पत्रकार शैलेंद्र शर्मा बस अड्डा पुलिस चैकी प्रभारी मोहन सिंह, पालिका सभासद ब्रजपाल सिंह, पूर्व सभासद व प्रमुख समाजसेवी राजकुमार खुराना, पहल एक प्रयास संस्था के डाॅ0 केके थम्मन व सचिन वर्मा आदि ने वृक्षों की मानव जीवन को लिए ईश्वरीय वरदान बताते हुए कहा कि आज रोपे गए पौधे निकट भविष्य में प्राणवायु, ऑक्सीन प्रदान कर लोगों को सुखद व नया जीवन प्रदान करेंगे।
दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में रोपित होंगे पौधे
इस अवसर पर उपजा के जिला संरक्षक सच्चिदानंद पंत के सुझाव को सहर्ष स्वीकार करते हुए पहल एक प्रयास संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने घोषणा की कि मोदीनगर के तमाम दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में नगर क्षेत्र में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि नवोदित पत्रकारों के लिए दिवंगत पत्रकारों की सशक्त, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वस्थ पत्रकारिता अनुकरणीय बनें। इस अवसर पर विकास जायसवाल, विष्णु शर्मा, संजय अग्रवाल, मनोज जैन, मयंक वर्मा, संजय शर्मा, विजय कुमार, अमरजीत सिंह, बलवीर मेहता सहित पहल एक प्रयास संस्था के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी आगुन्तक अतिथि वक्ताओं को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *