मोदीनगर।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

, लेकिन रात से रूकरूक कर बारिश होने से जलभराव ने लोग खासी दिक्कत में है। शहर की सड़कों से लेकर गली मौहल्लों तक सीवरेज पाइपलाइन के निर्माण कार्य के चलते सड़कों का बुरा हाल है। पूरा शहर कीचड़मय हो चुका है जिससे लोगों के साथ अनेक दुर्घटनाऐं भी हो रही है। सड़कों से लेकर गली मौहल्लों में भयंकर  जलभराव हो गया है। जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया ओर अधिकतर काॅलोनियों में कीचड़मय हो जाने से दोपहिया वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो गयें। इतना ही नही पूरा शहर जनप्रतिनिधियों को भी कोस रहा है।
सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ और जलभराव नगर पालिका परिषद के सफाई के दावों की पोल खोल रही थी। जरा सी बरसात में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। ऊपर से जल निगम द्वारा घोर लापरवाही से पाइपलाइन का कार्य लोगों के लिए मुश्बित का सबब बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *