मोदीनगर। फफराना रोड़ स्थित दयापुरी कॉलोनी में मांसाहारी होटल खोलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर होटल बंद कराने की मांग की है।
वार्ड 24 के सभासद संजय चैधरी के नेतृत्व में दयापुरी कॉलोनी के लोग एकत्र होकर शनिवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा करना श्ुारू कर दिया। लोगों ने मोदीनगर तहसील के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि नॉन वेज होटल खोला जा रहा है, जिसके चलते कॉलोनी का माहौल बिगड जाएगा। दयापुरी के लोगों ने होटल बंद कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एक उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर विनोद शर्मा, वीरपाल सिंह, राहुल गौड, तुषार, जगन सिंह, योगेन्द्र कुमार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।