मोदीनगर। दिल्ली- मेरठ मार्ग पर बने गड्ढे में पहिया फंसने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। तीन घंटे से अधिक समय तक लगे जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर सिखैड़ा मार्ग से लेकर राज चैपले तक सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।
सोमवार सुबह एक ट्रक गाजियाबाद से मेरठ की ओर जा रहा था। जव वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर सिखैड़ा मार्ग पर पहुंचा तो अचानक ट्रक का पहिया गहरे गड्ढे में चला गया। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक सड़क पर ऐसा पलटा कि वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। जिस कारण वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सुबह नौ बजे से लगा जाम दोपहर बारह बजे तक लगा रहा। तीन किलोमीटर लंबे जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया।