मोदीनगर। मोदीनगर इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) एवं नैनोटैक इंस्टिट्यूट आॅफ फामेर्सी (एनआईपी) के सहयोग से निवाडी रोड स्थित संस्थान में वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ० मंजू शिवाच व मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने सयुक्त रूप से शिरकत की। दोनो अतिथियों ने वृक्षारोपण के महत्व को सराहते हुए उनकी उपयोगिता पर बल दिया। विगत कोरोना काल में हजारों व्यक्तियों का जीवन बचाने में आॅक्सीजन का अत्यंत महत्व रहा है। जहां-जहां आॅक्सीजन की कमी रही वहां पीपल के पेड़ों से प्राप्त आॅक्सीजन द्वारा कई मरीजों की जान बचाई गई। इस अवसर पर देवेन्द्र ढींगरा एवं प्रबंधक कमेटी से अरविन्द ग्रोवर, अरूण ग्रोवर, श्रीमति श्रुति अरोरा आदि ने उन्हे प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अक्षय राय, श्रीमती श्रुष्टि राय, यतिन ढींगरा, अजय ग्रोवर आदि ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विजय मेहरा, राज ढींगरा, लोकेश ढोडी, सरदार निर्मल सिंह, संजय नैय्यर, सुनील आहुजा, राजकुमार खुराना, ललित अरोड़ा, रमेश खुराना, आशु कुमार, राहुल बाहरी, दर्शन लाल मेहंदीरत्ता, राजकुमार ढींगरा, जतिन अरोड़ा, दर्शन टुटेजा आदि के अलावा संस्थान के निदेशक डाॅ० आरके अग्रवाल, एनआईपी के प्रधानाचार्य विपुल अग्रवाल, सतीश कुमार, डाॅ० अरूण त्यागी, धर्मवीर सिंह नेहरा, श्रीमती प्रीति चैधरी, पुनित चैधरी, रविन्द्र सिंह, मनोज चैधरी, सचिन त्यागी,  विपुल सिंह, अजय सिंह, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहें। पंजाबी संगठन मोदीनगर इकाई की ओर से नगर में आॅक्सीजन सिलेंडर के निःशुल्क वितरण को सराहा। इस मौके पर पंजाबी संगठन, मोदीनगर के अध्यक्ष एवं एमआईटी चेयरमैन अजय ग्रोवर, वाइस चेयरमैन अभिषेक राय आदि मौजूद रहें ओर उन्होांने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *