मोदीनगर। इनरव्हील क्लब द्वारा शिक्षक दिवस पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब के ही 9 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
रविवार को एक नीजी रेस्त्रा में आयोाजित कार्यक्रम में क्लब से जुड़ी शिक्षिकाओं डॉ0 रीता बख्शी, डॉ0 सुनीता शर्मा, रजनी नौटियाल, आशा बंसल, डॉ0 सारिका गर्ग, शुभांगी तिवारी, प्रीति शर्मा, स्वाति गुप्ता, विशाखा मित्रा आदि क्लब के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ0 रीता बख्शी ने अपने संस्मरण सुनाएं। क्लब की अध्यक्ष रेनू मित्तल ने बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष शिक्षकों को सम्मानित करता है, क्योंकि शिक्षक ही समाज का आईना है। कार्यक्रम का संचालन क्लब की सचिव रजनी नौटियाल ने किया। इस अवसर पर अंजू शर्मा,र नीता माहेश्वरी, नीतू मोदी, मानसी गुप्ता, रुचि गुप्ता, रुचि त्यागी, मीनाक्षी गुप्ता, पूनम गर्ग, रिचा बंसल, पारुल मोदी आदि मौजूद रही।