मोदीनगर। डेल्टा वैरिएंट और कोरोना की तीसरी लहर से दहशत बढ़ रही है। प्रशासन व्यवस्था करने में लगा और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सुरक्षा और स्वास्थ्य के इंतेजाम किए जा रहे है, लेकिन इन व्यवस्थाओं पर लापरवाह लोग कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर बट्टा लगा रहे हैं। शहर के जिस भी बाजार पर नजर डालों उधर ही कोरोना वायरस का फैलाव होने का खतरा दिखाई दे रहा है। दुकानदार भी जागरूक नहीं हो रहे है। बिना मास्क के ही ग्राहकों को सामान देते है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है। शहर में यह हाल एक या दो दुकानों का नहीं बल्कि अधिकांश है। पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी व्यापारियों को सुरक्षा के लिए जागरूक नहीं कर रहे है। अगर व्यापारी वर्ग जागरूक हो जाते तो दुकानों पर सामान लेने वाले लोग अपने आप ही कोरोना के नियमों का पालन करने लगेंगे। इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस के अफसरों को भी अब थोड़ा सख्त होने की जरूरत है। जो भी लापरवाही बरते उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जरूरत है। शहर के चिकित्सकों का कहना है कि  तहसील क्षेत्र खासकर बाजारों में अब लोगों की लापरवाही बढ़ गई है। इस लापरवाही से तीसरी लहर का खतरा ओर पनप सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *