मोदीनगर : तहसील मुख्यालय में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को प्रशासन ने लखनऊ में वार्ता होने पर विशेष आग्रह के बाद किसानों ने समाप्त किया दिया है।जिसके बाद तहसीलदार उमाकांत तिवारी एव उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने आमरण अनशन पर बैठे किसानों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।बता दें कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान तहसील मुख्यालय में 21 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।किसानों की माँग पूरी न होने पर किसानों ने क्रमिक अनशन फिर आमरण अनशन शुरू कर दिया था।रविवार को उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति व तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने किसानों के साथ वार्ता की उन्होने किसानों को बताया जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है।सोमवार को लखनऊ में वार्ता होने पर अनशन समाप्त कराया।जिसके बाद किसानो ने अधिकारियों के विशेष आग्रह पर आमरण अनशन समाप्त कर दिया।धरने के संयोजक सतीश राठी एव बब्ली गुर्जर ने बताया किसानों ने अभी अनशन समाप्त किया है धरना नही,मांग पूरी ना होने पर धरना लगातार जारी रहेगा।उन्होंने बताया किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को लखनऊ के लिए रवाना होगा।अगर फिर भी किसानों की समस्या का समाधान नही निकलता है।फिर किसान एक बड़ा आंदोलन करेंगे।धरने की अध्यक्षता विक्रम चौधरी ने की।इस दौरान धरने पर मुख्य रूप से महबूब अली सौलान,जुल्फिकार,अनिल चौधरी,धीरज कुमार, महेश प्रधान,रणवीर सिंह दहिया, अमन सिंह,केशव शर्मा,गफ्फार तोमर,कुंवर पाल मास्टर,मनवीर त्यागी आदि उपस्तिथ रहे।

Disha bhoomi Disha bhoomi

Disha bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *