Home AROND US मोदीनगर : चोरी हुई मोटर का खुलासा नही होने से किसानों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मोदीनगर : चोरी हुई मोटर का खुलासा नही होने से किसानों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

0

मोदीनगर। किसानों ने सोमवार को निवाड़ी थाने में ट्यूबवेल से चोरी हुई मोटर का खुलासा नही होने से नाराज होकर जमकर बबाल मखया ओर पुलिस पर लापरवाही का आरोप मंढ़ा।
भाकियू नेता सतेंद्र त्यागी के नेतृत्व में सैकडों रालोद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये निवाडी थाने पंहुचे ओर वंहा पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुये पुलिस पर क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं, चोरी, लूट जैसी वारदातों का खुलासा ना किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रदर्शन किया। सतेन्द्र त्यागी ने आरोप मंढ़ा कि बीते दिनों कई किसानों की ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो गयी थी, लेकिन अभी तक चोरो को गिरफ्तार नही किया गया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा नही किया गया तो, एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा, वही किसानों ने गावों में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है।  थाना प्रभारी सतीश कुमार ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह शांत कराया ओर समस्याओं का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से पप्पी नेहरा, विनीत त्यागी, जयन्दन त्यागी, रिंकू त्यागी, अनिल त्यागी, विशेष त्यागी, मुलेनदर त्यागी, मनोज त्यागी, मदनलाल फौजी, सुंदरलाल फौजी, संजीव त्यागी, राजकुमार वर्मा आदि लौंग मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here