मोदीनगर। घर बैठे युवक पर दंबगों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव अतरौली निवासी राहुल कुमार परिवार सहित रहता है। राहुल अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी बीच गाााांव के ही कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल की पिटाई की। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि राहुल की तहरीर पर पुलिस ने अंकित, सुनील व हरेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश श्ुारू कर दी है।