मोदीनगर। हापुड़ रोड स्थित कॉलोनी में घर के सामने कार पार्क करने का विरोध करने पर (17) वर्षीय किशोर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल हुए किशोर व उसके परिजनों ने थाने तहरीर दे कार्रवाही की मांग की है।
नगर की शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर के अनुसार गत कुछ दिनों ने उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति रात को उनके घर के सामने अपनी कार पार्क कर देता है। जिसके चलते रात को उनके घर के सामने से गुजरना भी कठिन हो जाता है। बीती रात को जब किशोर ने आरोपी से अपनी कार कहीं और पार्क करने के लिए कहा तो उसने कार हटाने से साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि आरोपी ने कार में रखी लोहे की छड़ से प्रहार करके किशोर का सिर फोड़ दिया और वहां से अपनी कार लेकर भाग गया। घायल किशोर व उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।